बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी ने जारी किया शेड्यूल
वरीय संवाददाता, बोधगया.
विश्व शांति के निमित तथागत बुद्ध की ज्ञान भूमि महाबोधि मंदिर में विभिन्न बौद्ध संगठनों की ओर से आयोजित होने वाले सालाना पूजन समारोह की तिथि जारी कर दी गयी है. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी ने सोमवार को विभिन्न पूजा समारोह का शेड्यूल जारी किया. बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी व मुख्य भिक्षु चालिन्दा ने सालाना पूजा का शेड्यूल जारी किया है. इसके तहत एक नवंबर को महाबोधि मंदिर में महा कठिन चीवारदान समारोह का आयोजन होगा, जिसका आयोजन महाबोधि मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा किया जायेगा. वैसे तो सात अक्तूबर से ही वियतनाम के श्रद्धालुओं द्वारा पवर्णा दिवस के अवसर पर पूजा का आयोजन किया जायेगा. लेकिन, बोधगया में आयोजित होने वाले बड़े पूजा समारोह में शुमार इंटरनेशनल त्रिपिटक चांटिंग समारोह का आयोजन दो दिसंबर से 13 दिसंबर तक होगा. इसके बाद काग्यु मोनालम चेंमो का आयोजन 13 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगा. बोधगया में आयोजित होने वाली बड़ी पूजा में शामिल निगमा मोनलाम चेन्मो का आयोजन 19 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा. इसी बीच बौद्ध महोत्सव भी आयोजित होगा. इस बीच बौद्धों के विभिन्न संगठनों द्वारा विश्व शांति के लिए महाबोधि मंदिर परिसर में पूजा का आयोजन होता रहेगा. होटलों की बुकिंग होगी शुरूवार्षिक पूजा का समापन सात मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होने वाली स्पाइसियस पूजा के साथ होगा. बोधगया में आयोजित होने वाले सालाना पूजा समारोह के शेड्यूल जारी होने के साथ ही विभिन्न होटलों में बुकिंग शुरू हो जायेगी और व्यवसायी वर्ग भी अपनी तैयारी में जुट जायेंगे. बोधगया आने वाले श्रद्धालु भी पूजा के शेड्यूल के हिसाब से अपने टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे. अक्तूबर से इंटरनेशनल यात्री विमानों की भी आवाजाही शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है