23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : माता-पिता को स्टेशन छोड़ लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

दुखद. बस स्टैंड–खरखुरा मोड़ के पास दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर

गया जी.

डेल्हा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड–खरखुरा मोड़ के पास बुधवार को दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में एक युवा इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के भैरवा गांव निवासी रामानुज प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. नीतीश विगत पांच-छह वर्षों से कुजापी स्थित अपने मकान में माता-पिता और पत्नी के साथ रह रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को नीतीश अपने माता-पिता को गया रेलवे स्टेशन छोड़ने गये थे. ट्रेन पर बिठाने के बाद वह ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी डेल्हा बस स्टैंड–खरखुरा मोड़ के पास दो ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया.

शव देखकर स्तब्ध रह गयी पत्नी, बाद में फूट-फूटकर रोई

घटना की जानकारी मिलते ही नीतीश के घर में मातम पसर गया. जब शव घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी घोर सदमे में चली गयी. वह पति के निधन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी, बल्कि अन्य परिजनों को चुप कराने की कोशिश कर रही थी. काफी देर तक रो नहीं पाने की स्थिति देख परिजनों को चिंता हुई कि कहीं मानसिक तनाव में कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या न उत्पन्न हो जाये. लिहाजा, स्थानीय लोगों की सलाह पर उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकीय देखरेख के बाद कुछ सुधार हुआ. घर लौटने के बाद, जब उसने एक बार फिर पति का चेहरा देखा, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। परिजनों के अनुसार, नीतीश का अंतिम संस्कार बुधवार रात उनके अहमदाबाद से लौटे भाई के आने के बाद किया गया.

दोनों ऑटो जब्त, पुलिस ने शुरू की कार्रवाईडेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि सड़क हादसे में नीतीश कुमार की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं. घटना में शामिल दोनों ऑटो को जब्त कर लिया गया है. नीतीश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel