गया जी. राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन और बिहार बाल अधिकार संगठन के बैनर तले शनिवार को बाल घरेलू कामगारों के सुरक्षित बचाव सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. विश्व बाल निषेध दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने लोगों को बाल श्रम के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया. प्रदर्शन के दौरान बच्चों से काम कराने वालों को कड़ी सजा देने, पर्यावरण सुरक्षा की व्यवस्था करने, तेज आवाज वाले डीजे पर रोक लगाने, ड्रग पीड़ित बच्चों के मुफ्त पुनर्वास, तथा गरीब बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था जैसी मांगें भी उठायी गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है