गया जी. केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के तत्वावधान में वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन के दूसरा दिन मंगलवार को प्रथम सत्र में पीएम श्री-संभावनाएं और चुनौतियां तथा उसका समाधान” विषय पर कार्यशाला हुई. केंद्रीय विद्यालय गरहरा के प्राचार्य रजनीश त्रिपाठी ने संबंधित विषय पर जानकारी दी. नयी शिक्षा नीति के तहत आने वाली समस्याओं का उचित समाधान सरल तरीके से प्रस्तुत किया. एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक ने एनआइओएस पर प्रकाश डाला और उसके महत्व को रेखांकित किया. विद्यालय में आनेवाली एनआइओएस से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया. अरविंदो सोसाइटी के समन्वयक ने अरविंदो सोसायटी पर चर्चा की और उसके महत्व काे बतलाया. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के द्वारा यूबीआइ पोर्टल से संबंधित विषयों पर प्रकाश डालते हुए आने वाली समस्याओं का निदान प्रस्तुत किया तथा बेहतर सदुपयोग पर प्रकाश डाला. द्वितीय सत्र में लेखा पर एक बड़े सत्र का आयोजन किया गया, केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के प्रभारी वित्तीय अधिकारी एके जिज्ञासु ने इस सत्र को सफल बनाया. छोटी-छोटी चीजों को समझाया तथा समस्याओं का निदान भी प्रस्तुत किया. एनसीसी पर भी एक व्याख्यान रखा गया. जिसे जीपी कैप्टन विष्णु शर्मा, सीओ एनसीसी- एयर विंग ने संबोधित किया. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक गया के प्राचार्य एके गुप्ता के निर्देशन में स्थल की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न किया गया. मौके पर उपायुक्त अनुराग भटनागर, सहायक आयुक्त मनीष कुमार प्रभात, सहायक आयुक्त पूर्णेंदु मंडल, सहायक आयुक्त रंजना बरफाल, प्रशासनिक अधिकारी भीम कुमार व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है