इन्टैक गया चैप्टर की बैठक संपन्न
संवाददाता, गया जी.
बिसार तालाब स्थित प्रधान कार्यालय में इन्टैक गया चैप्टर की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कन्वीनर प्रो मनीष सिन्हा व डॉ राकेश कुमार सिन्हा ”रवि” ने की. बैठक में आने वाले समय में इन्टैक चैप्टर की कार्ययोजना व प्रारूप पर विशेष प्रकाश डाला गया. अगस्त महीने में चैप्टर की ओर से धरोहर व ऐतिहासिक स्थल से जुड़ी प्रश्न प्रतियोगिता, विरासत ज्ञान व पेंटिंग की प्रतियोगिता होगी. इसमें वार्षिक कार्य योजना की बातें विस्तृत रूप से प्रस्तुत की गयीं और हर एक माह की अंतिम तिथि को मासिक बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया. पितृपक्ष मेले को प्रोजेक्ट के रूप में वर्ल्ड यूनेस्को सीरीज में सम्मिलित करने के उद्देश्य से इन्टैक की प्रस्तावित योजना आने वाले समय की सबसे बड़ी योजना है. बैठक में मगध विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ सचिन मंदिलवार, जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, अमित सिंह, अश्विनी कुमार, प्रिया सिंह, अंजीत कुमार सहित कई शोधकर्ताओं ने भाग लिया. डाॅ रवि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है