गया जी. शहर के न्यू बंगाली आश्रम में मंगलवार को भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रखंडों से आये सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में 19-20 जुलाई को होने वाले भाकपा माले के 12वें जिला सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गयी. पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है और करीब 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे. उद्घाटन पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य व मगध जोन प्रभारी अमर सम्मेलन करेंगे. कार्यक्रम स्थल से समाहरणालय तक सड़कों को लाल झंडों से सजाया जायेगा. साथ ही मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में गरीब और दलित टोले के सभी मतदाताओं का फॉर्म भरवाने पर भी जोर दिया गया. बैठक में कई जिला कमेटी सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है