गया जी. समाहरणालय परिसर से मंगलवार को जिलाधिकारी ने वज्रपात जनजागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पहल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एमपीएलएस कार्यक्रम के तहत चलायी जा रही है, जिसका उद्देश्य वज्रपात से जनहानि को रोकना और समुदाय में जागरूकता फैलाना है. कार्यक्रम गृह मंत्री की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत है, जिसमें देश के 10 राज्यों के 50 जिलों को शामिल किया गया है. इस योजना पर कुल 186.78 करोड़ रुपये, जबकि बिहार राज्य के लिए 19.3103 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. गया जिला चयनित जिलों में शामिल है, जहां यह कार्यक्रम तीन प्रखंडों फतेहपुर, मोहनपुर और खिजरसराय की चयनित पंचायतों चरोकरी, बुमुआर, गुरियावां व बिहटा में लागू किया जायेगा. वाहन के माध्यम से आम जनता व स्कूली बच्चों को वज्रपात से बचाव के उपायों की जानकारी दी जायेगी, जिससे प्राकृतिक आपदा से होने वाली जनहानि को न्यूनतम किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है