23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सकों ने दिया नि:स्वार्थ सेवा का आश्वासन

गयाजी सेवा भारती द्वारा संचालित डॉ हेडगेवार चिकित्सा केंद्र में नि:स्वार्थ भाव से सेवा देने वाले चिकित्सकों की एक बैठक प्रमोद लड्डू भंडार, टॉवर चौक के सभागार में आयोजित की गयी.

गया जी. गयाजी सेवा भारती द्वारा संचालित डॉ हेडगेवार चिकित्सा केंद्र में नि:स्वार्थ भाव से सेवा देने वाले चिकित्सकों की एक बैठक प्रमोद लड्डू भंडार, टॉवर चौक के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया. मुख्य वक्ता प्रांत सेवा प्रमुख अंजनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सक इस धरती पर भगवान के दूसरे रूप होते हैं और उनका सेवा भाव समाज में अमूल्य योगदान देता है. समिति के अध्यक्ष प्रमोद भदानी ने कहा कि चिकित्सकों का सहयोग मानव सेवा के लिए अत्यंत आवश्यक है, जो मानवीय मूल्यों की रक्षा में प्रभावी भूमिका निभाता है. समिति के सचिव विक्की बरनवाल ने बताया कि इस बैठक में 40 से अधिक चिकित्सकों ने चिकित्सा केंद्र को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. वहीं, मीडिया और चिकित्सा आयाम के प्रभारी प्रेम प्रकाश पवन ने जानकारी दी कि बैठक में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत व नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन से जुड़े लगभग 10 चिकित्सक भी उपस्थित रहे. बैठक में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभय सिम्बा, डॉ जयदेव, डॉ पीके वर्मा, डॉ उज्ज्वल कुमार, विजय सिंह, सेवा भारती के प्रांत उप सचिव संजय कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अंशुमान, समिति के उपाध्यक्ष राजेश कुमार, उप सचिव संतोष सिन्हा, रूपेश वर्मा व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel