गया जी. नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय डिहुरी में शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 150 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गौरव राज ने अपनी माता के नाम पर पौधा लगाकर की. विद्यालय के इको क्लब द्वारा आयोजित इस अभियान में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. गौरव राज ने कहा कि यदि हर बच्चा अपनी मां के नाम एक पौधा लगाये और उसकी देखभाल करे, तो यह पर्यावरण के साथ-साथ संस्कृति को भी संजोयेगा. प्रधानाध्यापक ने इसे विद्यार्थियों को “प्रकृति के प्रहरी” के रूप में तैयार करने की पहल बताया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नारे और पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलायी. पौधों की व्यवस्था विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है