24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया के डॉ अभिषेक वर्मा ने सियोल में भारत का किया प्रतिनिधित्व

गया निवासी और एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा के सहायक प्रोफेसर डॉ अभिषेक वर्मा ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक विज्ञान संघ के प्रतिष्ठित सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

बोधगया. गया निवासी और एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा के सहायक प्रोफेसर डॉ अभिषेक वर्मा ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक विज्ञान संघ के प्रतिष्ठित सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया.उन्होंने बिहार में परिवर्तनकारी शासन और सार्वजनिक नीति: प्रगति, चुनौतियां और सतत विकास के लिए मार्ग विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया. अपने शोध में उन्होंने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और डिजिटल गवर्नेंस में हुई प्रगति को रेखांकित किया, साथ ही गरीबी, बेरोजगारी और संस्थागत पारदर्शिता जैसी चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने नीति-निर्माताओं को समावेशी व भागीदारी आधारित शासन मॉडल अपनाने की सिफारिश की. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. डॉ वर्मा की उपलब्धि को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली, जो न केवल एमिटी विश्वविद्यालय और गया, बल्कि भारत के शैक्षणिक नेतृत्व की सशक्त प्रस्तुति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel