प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में गया जी के पदाधिकारी शामिल
संवाददाता, गया जी.
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पटना में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि रहे. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में गया जी जिला प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण रंजन गांधी सचिव दीपक तिवारी कोषाध्यक्ष आरफिन सैफी, सौरभ झा, शेरघाटी अनुमंडल अध्यक्ष विरेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से राज्यपाल का स्वागत किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसी भी देश की उन्नति का आधार वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य है. बिना शिक्षा के हमारा जीवन शून्य है. आप बच्चों को शिक्षित कर सबसे महान कार्य कर रहे हैं. इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा व सामंजस्य होना आवश्यक है. हमें खुशी है कि आप लोगों का ये एसोसिएशन पूरे देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में काफी अहम भूमिका निभा रहा है. ज्योति प्रकाश सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन और भारत कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्री स्कूल फैसिलिटेटर एंड केयर गिवर्स के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाना है. यह पहल प्रारंभिक शिक्षा और बाल देखभाल के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. यह आयोजन शिक्षा और बाल कल्याण के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, फादर पीटर तथा बिहार के सभी जिलों से आये एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अपने टीम के साथ महामहिम के स्वागत में मौजूद रहे. मंच का संचालन एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय की सचिव फौजिया खान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है