गया जी. दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद कुमार के निर्देश पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ की निगरानी में मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से फल व खाद्य सामग्री बेच रहे आठ वेंडरों को पकड़ा गया. ये वेंडर अनानास, अमरूद, पपीता, पानी व भूंजा बेच रहे थे. सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा. पटना-गया रेलखंड पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है