बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भावनात्मक संबोधनों के माध्यम से शिक्षकों और साथियों को विदाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति द्वारा शिक्षकों के स्वागत से हुई. रंजनी कुमारी, प्रिया सलोनी और सनोज ने गीत प्रस्तुत किए, जबकि मनीष, हिमांशु, साहिल, सूरज, शिखा, वर्षा, रजनी सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपने उद्गार साझा किये. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार घोष सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. यूजीसी नेट उत्तीर्ण करने पर ब्रजेश कुमार की विशेष सराहना की गयी. शोधार्थी अविनाश कुमार सोनू और अशोक कुमार ने भी अपने विचार साझा किये. विद्यार्थियों ने इस अवसर पर कैंपस में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन सनोज कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है