विभाग में समारोह आयोजित
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग में माइक्रोएनालिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ मो आलमगीर को सेवानिवृत होने पर गुरुवार को एक समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी. विभाग में आयोजित समारोह में विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी तथा कर्मचारियों ने ससम्मान विदाई दी. कार्यक्रम में प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने डॉ आलमगीर के शैक्षणिक योगदान, अनुशासन प्रियता और उनके तकनीकी कौशल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ आलमगीर जैसे समर्पित और कर्मठ सहकर्मी की भरपाई कर पाना कठिन है. उन्होंने वर्षों तक विभाग के विश्लेषणात्मक कार्यों को अत्यंत निष्ठा और दक्षता के साथ निभाया. समारोह में डॉ सुमित कुमार, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ पार्थ प्रतीम दास, डॉ शिप्रा सोलंकी, डॉ रूपेश कुमार झा, डॉ विकास मंडल ने डॉ आलमगीर के साथ बिताए संस्मरण साझा किचे और उनके सरल स्वभाव, सहयोगी व्यक्तित्व तथा छात्रों के प्रति उनके मार्गदर्शन को याद किया. विभाग की ओर से उन्हें शॉल, स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है