एमयू के निवर्तमान कुलसचिव को दी गयी विदाई, प्रो विनोद कुमार मंगलम बने नया कुलसचिव
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय स्थित राधाकृष्णन सभागार भावुक पलों का साक्षी बना. विश्वविद्यालय परिवार ने निवर्तमान कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार को गरिमामयी समारोह में विदाई दी. यह आयोजन न केवल एक औपचारिक विदाई थी, बल्कि एक समर्पित, कुशल और संवेदनशील प्रशासक के प्रति विश्वविद्यालय समुदाय की भावनात्मक श्रद्धा भी थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो एसपी शाही ने प्रो बिपिन कुमार के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया. कहा कि प्रो कुमार न केवल प्रशासनिक दक्षता के प्रतीक रहे, बल्कि उन्होंने लोगों को जोड़ने वाले सेतु की भूमिका भी निभायी. उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये और विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल कीं. प्रतिकुलपति प्रो बीके सिन्हा ने भी उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्रो बिपिन कुमार ने सदैव छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता दी है. उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ किया. डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय ने इस विदाई को अकादमिक जगत का मार्मिक क्षण बताते हुए कहा कि प्रो विपिन कुमार ने शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ आत्मीय संबंध बनाये रखे और उनकी प्रशासनिक दक्षता हमेशा अनुकरणीय रही है. प्रो कुमार जो मूलतः पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक हैं, वे पूर्व में इंचार्ज वित्त पदाधिकारी जैसे कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों को सुशोभित कर चुके हैं.मेरे लिए अत्यंत स्मरणीय रहा कार्यकालउन्होंने अपने विदाई संबोधन में मगध विश्वविद्यालय के संपूर्ण शैक्षणिक समुदाय के सहयोग और स्नेह के लिए आभार प्रकट किया. कहा कि यह कार्यकाल मेरे लिए अत्यंत स्मरणीय रहा. यदि सहयोग नहीं मिला होता, तो मेरी सफलता अधूरी रह जाती. भावुक क्षणों के बीच उन्होंने युवाओं और शिक्षकों को विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए निरंतर प्रतिबद्ध रहने का संदेश भी दिया. उन्होंने इस एक वर्ष के भीतर विश्वविद्यालय के अनेक प्रशासनिक निर्णयों को प्रभावी ढंग से लागू कर उदाहरण प्रस्तुत किया. बता दें कि राजभवन के निर्देशानुसार अब प्रो विनोद कुमार मंगलम को मगध विश्वविद्यालय का नया कुलसचिव नियुक्त किया गया है.
ये रहे शामिलइस अवसर पर आइक्यूएसी समन्वयक प्रो मुकेश कुमार, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो आरएस जमुआर, प्रो दीपक कुमार, प्रो निभा सिंह, प्रो अंजनी कुमार घोष, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राएं तथा विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम ने जहां एक कर्मठ प्रशासक को सम्मानपूर्वक विदाई समारोह किया, वहीं विश्वविद्यालय परिवार में उनके अविस्मरणीय योगदान की छवि को और मजबूत कर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है