थाने में नौ पर केस दर्ज
कोंच.
आंती थाना क्षेत्र के कैथी गांव के बधार में खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों की ओर से नाै लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष इटवां गांव के रहने वाले हैं. इसमें प्रथम पक्ष के संजय यादव, मनोज कुमार, रोहित कुमार, मित्रंजन कुमार, धर्मनाथ यादव एवं धनंजय यादव को आरोपित बनाया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष में ललेंद्र कुमार, शंकर कुमार एवं सत्येंद्र यादव को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है