इलाज के दौरान हुई मौत
शेरघाटी.
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि 30 जुलाई को ग्राम ढाब चिरैया टोला विजयनगर के रहने वाले 34 वर्षीय रामप्रवेश मांझी को शेरघाटी से अपने घर लौटते वक्त गोपालपुर शिव मंदिर के पास जीटी रोड पर अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया रेफर कर दिया गया था. परंतु, उनकी मौत हो गयी थी. सड़क दुर्घटना की इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी मीना देवी ने रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना 30 जुलाई की शाम मृतक अपने घर लौट रहा था. उसी वक्त अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हादसा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है