गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के एरुर गांव में शनिवार देर रात अचानक आग लगने की घटना में एक परिवार की पूरी संपत्ति जलकर राख हो गयी. यह घटना रंजीत चौधरी के घर में घटी, जिसमें लाखों रुपये मूल्य के कपड़े, चावल, बर्तन और आवश्यक कागजात पूरी तरह से नष्ट हो गये. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना के समय घर के लोग सोए हुए थे. अचानक धुआं और लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए स्वंयसहायता से आग पर काबू पाया. यदि ग्रामीण समय पर सक्रिय नहीं होते, तो नुकसान और भी अधिक हो सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के सरपंच अनुज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और प्रशासन को तुरंत पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए. सरपंच ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है. फिलहाल, रंजीत चौधरी का परिवार गहरे सदमे में है और उन्हें सरकार से तत्काल राहत की आवश्यकता है. आगलगी से बेघर हुए परिवार के सामने अब आजीविका और पुनर्वास की चुनौती खड़ी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है