23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीयूएसबी में पांच दिवसीय कार्यक्रम आज से

कुलपति ने सभी विभागों को बधाई दी

कुलपति ने सभी विभागों को बधाई दी

वरीय संवाददाता, गया जी़

सीयूएसबी में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 17 जून से 21 जून तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में कार्यक्रम का शुभारंभ 17 जून को एक दिवसीय सेमिनार के साथ होगा. इस एक दिवसीय सेमिनार के लिए अंतर विश्वविद्यालय योग विज्ञान केंद्र, बेंगलुरू की ओर से शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो आशीष कुमार सिंह को अनुदान प्रदान किया गया है, जो कि शारीरिक शिक्षा विभाग को किसी भी संस्थान द्वारा प्राप्त पहला अनुदान है. इस कार्यक्रम के लिए कुलपति ने सभी विभागों को बधाई दी है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सेमिनार के मुख्य वक्ता के तौर पर यूनिवर्सिटी के छात्र अधिष्ठाता पंडित रवि शंकर शुक्ल व शारीरिक शिक्षा के विद्वान प्रो राजीव चौधरी शिरकत करेंगे. आयोजन सचिव डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे दिन 18 जून को योग फॉर किड्स कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों को योग का अभ्यास के साथ ही विभिन्न प्रकार के अन्य कार्यक्रम कराये जायेंगे. तीसरे दिन 19 जून को योग के फायदों के बारे में जागरूकता के लिए योग जागरूकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे. चौथे दिन 20 जून को वृहद स्तर पर विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 21 राउंड सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जायेगा तथा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया जायेगा तथा पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन भी किया जायेगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो ओपी सिंह होंगे तथा योगाभ्यास के बाद उनकी टीम द्वारा सभी छात्र, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए एक हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एनएसएस के समन्वयक प्रो बुधेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें प्रो रविकांत, प्रो उषा तिवारी, प्रो आशीष सिंह, डॉ प्रज्ञा गुप्ता व डॉ मुजम्मिल हसन, डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ राहुल सिंह, डॉ पिन्टू लाल मंडल, कोशलेश कुमार तथा आयोजन सचिव डॉ गौरव कुमार सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel