डोभी. क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने ग्रामीणों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली और इंजीनियर से बात कर पुल की मरम्मत का आश्वासन दिया. उन्होंने पुल निर्माण में गड़बड़ी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही. ग्रामीणों ने स्कूल बसों और मरीजों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग की मांग की. पुल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई और चिकित्सा सुविधा पर असर पड़ रहा है. इस मौके पर कमलेश वर्मा, अजय सुमन, संजय यादव, पूर्व सरपंच उपेंद्र यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह, सरपंच जयराम यादव, इमरान अंसारी, राकेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है