गया जी. बच्चों की प्रतिभा को उभारने और उनकी सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को अधिक रोचक व प्रभावी बनाने के लिए गया नगर निगम के 60 प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को अभ्यास मध्य विद्यालय में कक्षा छह, सात व आठ के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया. इसके साथ ही सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दहेज प्रथा विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया. इस अवसर पर डायट के प्राचार्य डॉ अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने और विद्यालयी जीवन को आनंदपूर्ण बनाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का महत्वपूर्ण स्थान है. इससे बच्चों की सहभागिता बढ़ती है और वे सीखने की प्रक्रिया में रुचि लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है