24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 साल बाद गिरफ्तार हुआ गया-औरंगाबाद का सबसे कुख्यात नक्सली जयराम यादव, SSP ने बताया कैसे जाल में फंसा

Gaya-Aurangabad Notorious Naxalite Jairam Arrested: डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि 23 वर्षों के आपराधिक इतिहास में कुख्यात नक्सली जयराम यादव दूसरी बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. 2024 में जयराम यादव तब चर्चा में आया जब कोंच थाना क्षेत्र के कमलबिगहा गांव के रहनेवाले हीरा यादव नामक पूर्व नक्सली की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. आरोप लगाया गया था कि हीरा यादव पुलिस का मुखबिर है.

Gaya-Aurangabad Notorious Naxalite Jairam Arrested: रोशन कुमार/गया. 2002 से लगातार गया जिले के 17 थाना क्षेत्रों और औरंगाबाद जिले के रफीगंज सहित कई थाना इलाकों में नक्सली और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले कुख्यात नक्सली जयराम यादव को टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम व एसटीएफ ने गुरारू थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. वह औरंगाबाद जिले के बंदेया थाने क्षेत्र के टोलपुरा गांव का है. इसके विरुद्ध गया जिले के 17 थानों में 40 मामले दर्ज हैं.

किस थाने में कितना मामला दर्ज

टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि गिरफ्तार जयराम यादव के विरुद्ध खिजरसराय थाने में सर्वाधिक सात नक्सली मामले दर्ज हैं. इसके अलावा कोंच थाने में चार, फतेहपुर में चार, परैया में चार, गुरारू में तीन, आंती में तीन, मोहनपुर में दो, वजीरगंज में दो, मुफस्सिल में दो, बाराचट्टी में दो मामले और बेलागंज, टिकारी, मऊ, आमस, डुमरिया, रोशनगंज व गुरुआ थाने में एक-एक नक्सली मामले दर्ज हैं.

गिरफ्त में कैसे आया

गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण अनवर जावेद अंसारी की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें टिकारी डीएसपी सहित कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह और एसटीएफ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. इसी मामले की छानबीन में विशेष टीम अबतक छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपित जयराम यादव गुरारू थाना इलाके में छिपा हुआ है. इस हत्याकांड में पीड़ित परिजनों के बयान पर कोंच थाने में 13 जून 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में अनुसंधान में कुख्यात नक्सली जयराम यादव का नाम सामने आया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

रिमांड पर लेगी गया और औरंगाबाद की पुलिस

डीएसपी ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार जयराम यादव को कोंच थाना कांड संख्या 25624 में जेल भेज जा रहा है. गया जिले के 17 थानों में इसके विरुद्ध दर्ज कई कांडों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया है. इन कांडों में संबंधित थाने की पुलिस जयराम यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं औरंगाबाद जिले की पुलिस को भी जयराम यादव के गिरफ्तार होने की सूचना दी गयी है. औरंगाबाद जिले के रफीगंज सहित कई थानों में जयराम यादव के विरुद्ध मामला दर्ज है. इस कारण औरंगाबाद जिला पुलिस भी जयराम यादव को रिमांड पर लेगी.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel