Gaya Industrial Corridor: केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश है कि इस साल के अंत तक गयाजी के लोगों को करीब 1लाख करोड़ की योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने बताया कि कई परियोजनाओं पर तेजी से काम शुरू हो चुका है जिसका जमीनी लाभ भी जल्द ही देखने को मिलेगा. मांझी ने कहा कि गया जिले के डोभी प्रखंड में बिहार का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जा रहा है.
IMC की जानकारी
यह क्षेत्र अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (AKIC) के तहत बन रहा है इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC), जिसमे लगभग 16,524 करोड़ रूपये का निवेश संभावित है और करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए 1,670 एकड़ जमीन का आदिग्रहण पहले ही किया जा चूका है.
इसके अलावा एमएसएमई मंत्रालय ने गया में 125 करोड़ की लागत से आधुनिक टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने की स्वीकृति भी दे दी गई है. जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी जारी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
विष्णुपद मंदिर से 4 लेन रोड का निर्माण
मांझी ने जानकारी दी की इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत विष्णुपद मंदिर से बोधगया के मोचारिम गांव तक 4 लेन की सड़क बनाई जाएगी. इस सड़क के बन जाने से विष्णुपद से बोधगया की दूरी मात्र 10 मिनट में तय की जाएगी.
विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के तहत पाथ-वे, शेड हाउस, अल्टरनेटिव एक्सेस रोड और बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा. इस कार्य में लगभग 62 करोड़ रूपये का खर्च. इसके अलावा गयाजी में एक आदर्श कला ग्राम के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है. (मृणाल कुमार)
इसे भी पढ़ें: Bihar Mausam Samachar: बिहार के 11 जिलों में 9 और 10 जुलाई को आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट