23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya Metro: गया में होगा 28 स्टेशनों का मेट्रो नेटवर्क, जानें क्या होगा रूट

Gaya Metro: गया मेट्रो का काम दो चरणों में 7500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. पूरा रूट एलिवेटेड होगा, जिसकी लंबाई 36 किलोमीटर होगी. स्थानीय लोगों के साथ-साथ गया और बोधगया आने वाले तीर्थयात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी.

अब गया और बोधगया में भी मेट्रो रेल दौड़ेगी. स्थानीय लोगों के साथ-साथ गया और बोधगया आने वाले तीर्थयात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी. शुक्रवार को समाहरणालय में मेट्रो रेल परियोजना को आकार दे रही कंपनी राइट्स, नगर विकास और गया नगर निगम के अधिकारियों के साथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक की. बैठक में मौजूद लोगों से रूट को लेकर राय मांगी गई. प्रस्तावित रेल परियोजना का पूरा खाका प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. इसे दो चरणों में पूरा किया जाना है. यह पूरी तरह एलिवेटेड होगा. इसकी कुल लागत 7828 करोड़ होगी. पहले कॉरिडोर की लंबाई 22.50 किलोमीटर जबकि दूसरे कॉरिडोर की लंबाई 13.50 किलोमीटर होगी. मेट्रो का पूरा नेटवर्क 36 किलोमीटर का होगा और इसमें 28 स्टेशन होंगे.

यह होगा रूट

  • कॉरिडोर एक में 18 और कॉरिडोर दो में 10 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं. कॉरिडोर एक में आईआईएम के पास 20 हेक्टेयर और दूसरे कॉरिडोर में 12 हेक्टेयर में सर्विस स्टेशन बनाए जाने हैं.
  • प्रस्तावित परियोजना के तहत पहले फेज में बोधगया विवि परिसर स्थित आईआईएम के पास से शुरू होकर दोमुहान, टेकुना मोड़, बियाडा, एयरपोर्ट, डोभी गया रोड में पहाड़पुर मोड़ के पास एक कॉमन स्टेशन (जहां दोनों कॉरिडोर जुड़ेगा). यहां से कॉरिडोर एक सिकरिया मोड़, गया कॉलेज, गांधी मैदान के पास जयप्रकाश झरना, वहां से रेलवे कॉलोनी, रेलवे सिनेमा होते हुए गया रेलवे स्टेशन, वागेश्वरी कॉलोनी, केपी कॉलोनी, छोटकी नवादा, कंडी से सन सिटी तक.
  • कोरिडोर टू में पहाड़पुर होते ब्रह्म वन, कोडिहरा-बिपार्ड, नैली, अशोक विहार कॉलोनी, बाइपास में विष्णुपद मंदिर को कनेक्ट करते बहोरा बिगहा, सुरहरी, सिद्धार्थपुरी कॉलोनी, रसलपुर और लखनपुर तक मेट्रो जायेगी.

सभी ने प्रस्ताव की सराहना की

प्रस्तावित परियोजना को लेकर बैठक के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सराहना की और कहा कि गया-बोधगया के विकास में यह बड़ा आयाम है. प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना से लोगों का घर भी सुरक्षित रहेगी. किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. पूर्व मंत्री विधायक कुमार सर्वजीत ने इसे महाबोधि मंदिर से कनेक्ट करने की बात कही और परियोजना की सराहना की.

विधायक मनोरमा देवी ने इस परियोजना का विस्तार बेलागंज के बाबा कोटेश्वर नाथ मंदिर व प्रसिद्ध काली मंदिर तक जोड़ने की बातें रखीं. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने भी महाबोधि मंदिर के पीछे व विष्णुपद मंदिर के समीप तक रेल परियोजना से जोड़ने पर बल दिया.

शहर को कनेक्ट करते हुए मेट्रो गुजारने पर बल

इस दौरान पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने शहर को कनेक्ट करते हुए मेट्रो गुजारने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बाइपास से फल्गु नदी के पश्चिमी तट से एलिवेटेड गुजारते हुए विष्णुपद के पास देवघाट से होते पितामहेश्वर घाट, सीढ़िया घाट, राय विंदेश्वरी घाट होते कंडी व फिर सन सिटी तक ले जाने की बात रखी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल स्वामी ने भी शहर की कनेक्टिविटी के लिए गांधी मैदान से प्रभावती अस्पताल के पीछे से होते बेयर हाउस तक लाने पर बल दिया, जबकि पूर्व वार्ड पार्षद शशि किशोर शिशु ने मगध मेडिकल अस्पताल तक कनेक्ट करने पर बल दिया.

Also Read : जनरल में बच्चे, AC में सरगना, बिहार में ट्रेन से बच्चों की तस्करी के नए तरीके का खुलासा

Also Read : Patna: हंगामे के बीच बोले CM नीतीश के मंत्री, BPSC अभ्यर्थियों को भड़का रहे कुछ लोग

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel