गया. सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेस के अंतर्गत संचालित प्रो बोनो क्लब द्वारा पक्षियों के लिए जल नामक एक अनूठी पहल का शुभारंभ किया गया. इस पहल का उद्देश्य गर्मियों के मौसम में पक्षियों को जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है जो उनके जीवन को बचाने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर जहां भी पेड़ हैं वहां पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए मटके लगाये गये हैं. इस पहल का उद्घाटन कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरए कोरी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रो रामेंद्र कुमार सिंह और अन्य विश्वविद्यालयों के प्रमुख प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. कुलपति प्रो के एन सिंह ने कहा कि यह प्रो बोनो क्लब की अनूठी पहल है. क्लब के नोडल अधिकारी डॉ देव नारायण सिंह एवं छात्रों का प्रयास सराहनीय है. प्रकृति की रक्षा एवं उसके संतुलन को सुनिश्चित करने की पहल हमारे संस्कृति की अभिन्न अंग है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेस के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार, पर्यावरण कानून के विशेषज्ञ मणि प्रताप नोडल अधिकारी प्रो बोनो क्लब से डॉ देव नारायण सिंह उपस्थित थे. उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण व जैव विविधता को बनाये रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया. कार्यक्रम में प्रो बोनो क्लब के छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी. उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए बैनर तैयार किये और लोगों को पक्षियों की मदद करने के महत्व को समझाने का प्रयास किया. कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो बोनो क्लब के शिवम् कुमार, संजीव कुमार, गुंजन कुमार, दीपांजलि कुमारी, वैष्णवी, मिनी, अनुज,रंजन, दीपांशु, शशांक, अनुराग, प्रियांशु पाण्डेय, अंकित कुमार व समृद्धि श्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है