23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: कोंच को धार्मिक मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का होगा प्रयास

Gaya News: कोंचेश्वर महादेव महोत्सव का भव्य आयोजन, पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

कोंच. प्रखंड में सोमवार शाम कोंचेश्वर महादेव महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, डॉ प्रेम कुमार, डॉ संतोष कुमार सुमन व स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शानदार प्रस्तुति हुई. इसमें लोकगायिका अनुपमा यादव ने अपने गीतों से समां बांध दिया. इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने कोंचेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. इस मौके पर मंत्रियों ने क्षेत्रीय विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही और कोंच को धार्मिक मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का भरोसा दिलाया. उक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख मणि देवी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष जमीलू रहमान, मुखिया दिलीप कुमार, संजय यादव, पूजा कुमारी के अलावा डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, एसडीओ प्रवीण कुंदन, बीडीओ बिपुल भारद्वाज, सीओ मुकेश कुमार, कुंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

गया-गोह मुख्य मार्ग पर एक द्वार बनाने की उठी मांग

विधायक अनिल कुमार ने पर्यटन मंत्री से कोंचेश्वर महादेव के नाम पर गया-गोह मुख्य मार्ग पर एक द्वार का मांग रखा. जिस पर पर्यटन मंत्री ने कहा की इसकी मांग की जरूरत नहीं है. आप लोगों ने चाहा और यह पूरा होगा पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह मंदिर देखने से ही ऐतिहासिक लगता है. इसको पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे. वहीं डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि कोंच के हर जगह में शिव समाहित है. जहां भी खुदाई होती, एक पौराणिक मूर्ति मिलती है. जिससे प्रतीत होता है कोंच का संबंध ऐतिहासिक रहा है. वहीं, प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी सरकार में हर एक पौराणिक मंदिरों का कायाकल्प हो रहा है. गया जी का विष्णुपद मंदिर का भी विकास बनारस की तर्ज पर होगा .हमसे ना भंगिया पिसाई ए गणेश के पापा—— पर झूम उठे श्रोता

मंत्रियों ने भजन का उठाया लुत्फ

कोंचेश्वर महादेव महोत्सव के शुभारंभ के बाद जैसे ही अनुपमा यादव का गीत शुरू हुआ. वहां मौजूद बिहार सरकार के मंत्री राजू कुमार सिंह, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, मंत्री डॉ प्रेम कुमार व टिकारी डॉ अनिल कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद लोग झूम उठे. अनुपमा यादव के भक्ति मय भजन के बाद कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने भी भक्ति गानों पर परफार्म किया. जिसकी लोगों ने सराहा. जिसके बाद बारी बारी से कई लोक गायकों ने भी कार्यक्रम मे प्रतुस्ति दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel