डोभी. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत दावा आपत्ति निबटारा के लिए प्रखंड डोभी के 13 पंचायतों के लिए कुल पांच क्लस्टर सेंटर बनाया गया है. सभी क्लस्टर सेंटर पर एक एक नोडल पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गयी जिसके देखरेख में कार्य किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत नीमा व पट्टी के लिए क्लस्टर सेंटर बनाया गया, मध्य विद्यालय डोभी में पंचायत कुशाविजा व नगर पंचायत डोभी के लिए बनाया गया, मध्य विद्यालय निगरी में पंचायत नवाडिह, वारी, बजौरा व अंगरा के लिए क्लस्टर सेंटर बनाया गया. उच्च विद्यालय अमारुत में पंचायत पंचरतन, व घोड़ाघाट के लिए क्लस्टर सेंटर बनाया गया, तथा मध्य विद्यालय खरांटी में पंचायत खरांटी, नदरपुर व कुरमांवा के लिए क्लस्टर सेंटर बनाया गया. उक्त सेंटर पर पात्र मतदाताओं ने अपना नाम शामिल करने के लिए दावा आपत्ति शिविर में आवेदन जमा कर सकते है चार अगस्त से एक सितंबर तक हर दिन कैंपों में मतदाता सूची संबंधी सभी प्रकार के आवेदन लिए जायेंगे. बीएलओ के पास सभी आवेदन का प्रारूप होगा. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के लिए डाटा इंट्री आपरेटर भी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई पात्र आमजन को विशेष सुविधा देने के लिए चार अगस्त से एक सितंबर तक लगातार 10 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक क्लस्टर सेंटर पर कैंप लगाया जा रहा है. ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचन सूची में शामिल नहीं है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं. सोमवार से एक सितंबर तक मतदाता या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि दावा-आपत्ति दाखिल कर सकते हैं. दिव्यांग एवं वृद्धजन जो कैंप तक नहीं पहुंच सकते, बीएलओ उनके घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है