24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: दो दिनों में उपलब्ध कराया जाये योजनाओं का अनापत्ति प्रमाण पत्र : मंत्री

Gaya News: एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

गया जी. एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री सह पर्यावरण व वन मंत्री डॉ सुनील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने प्रभारी मंत्री को विभागवार योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जिले में बड़ी संख्या में योजनाओं का घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी थी. उन योजनाओं में तेजी से कार्य प्रारंभ कराये, ताकि तय समय में कार्य पूर्ण हो सके. साथ ही निर्देश दिया है कि पूरी गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, इसे सुनिश्चित कराये. प्रभारी मंत्री ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि विधायक अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओ को लेने के लिए संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना रहता है. उसके बाद ही विधायक अपने क्षेत्र में योजनाओं में काम चालू करवा सकेंगे. जहां भी जिस अंचल में अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने में लंबित है, इसे दो दिनों में उपलब्ध करवाया जाये, ताकि उन सबों की योजनाओं में तेजी से काम चालू हो सके. उन्होंने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है आहर, पोखर, पइन की जमीनों को लगातार अतिक्रमण की सूचना मिलती है, सभी अंचलाधिकारी को निर्देश जारी करे कि पूरी रुचि लेकर उन जमीनों को अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराये.

शहरी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर खराब हो तो 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे के अंदर करे मरम्मत

इस दौरान मंत्री ने बिजली विभाग की समीक्षा में निर्देश दिया है कि जहां कही भी ट्रांसफॉर्मर जलता व खराब होता है तो, शहरी क्षेत्र में 24 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे के अंदर में ही खराब या जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने का कार्य करे, ताकि सभी जगह निर्बाध बिजली मिलते रहे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का कार्य किया है, सभी बिजली ट्रांसफॉर्मर की लोड को आंकते रहे, जिस ट्रांसफार्मर की लोड ज्यादा है, वहां और अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगाये, ताकि पूरी वोल्टेज के साथ निर्वाध बिजली मिलती रहे. एग्रीकल्चर फीडर एवं एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मर जहां खराब होते हैं, उसे भी तेजी से दुरुस्त कराते रहे. अभी किसानों को खेती के लिये बिजली की जरूरत ज्यादा पड़ेगी. सभी अधिकारी लगातार नजर बनाए रखे, जहां भी बिजली की समस्या की जानकारी मिले तुरंत समाधान हो. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के समीक्षा में निर्देश दिया है कि जिस किसी टोले/ पंचयात में मोटर जलने/ स्टाटर जलने/ जल स्तर नीचे जाने सहित अन्य छोटी समस्या के कारण जलापूर्ति बाधित होती है तो उसे तुरंत तुरंत समाधान कराते रहे. किसी भी टोले में एक दिन से ज्यादा जलापूर्ति बंद नही हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित कराये. सभी कनीय अभियंता को लगातार फील्ड में रहने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel