गया जी. रक्षाबंधन के अवसर पर बोधगया के निगमा मौनेस्ट्री में कार्यक्रम आयोजित कर ओजस्विनी सैनिक भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधा गया. ओजस्विनी अध्यक्ष प्रो डॉ रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में एनसीसी 6 बिहार बटालियन के सैनिकों व प्रशिक्षकों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी. ओजस्विनी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश की सेना ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए सदैव ही हम सबकी रक्षा की है. हम सभी देश में सुरक्षित हैं, तो इसका प्रथम श्रेय देश की सेना को ही जाता है. इन राखियों में देश के दुश्मनों से रक्षा करने वाले सभी रणबांकुरे सैनिक भाइयों के लिए हम बहनों की असीम शुभकामनाएं भरी हैं. डॉ रश्मि ने कैंप कमान्डेंट कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र, 6 बिहार बटालियन, एनसीसी) का आभार जताया. जिला मंत्री अमीषा भारती ने कहा कि प्रति वर्ष ओजस्विनी की ओर से रक्षाबंधन का यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. मोके पर राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला संरक्षक रजनी त्यागी, जूही कुमारी सहित सूबेदार अरविंद कुमार, बेणेश्वर भगत, विक्रम सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण कुमार, हवलदार ताराचंद्र, राकेश सतपाल, श्रवण, करतार, धर्मेंद्र अल्बर्ट मुंडू, हेमंत कुमार, अनंजय, डॉ रवि प्रकाश, प्रकाश कुमार गुप्ता, रवि कुमार व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है