कोंच. गया-गोह मुख्य मार्ग के बेदौली मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मरनेवाले युवक की पहचान बेदौली गांव के रहनेवाले ननकू यादव के बेटे 30 वर्षीय छोटू यादव के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना के बाद पहुंचे कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह और कुरमावां पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद ने परिवारवालों को पारिवारिक लाभ के तहत 20000 रुपये की सरकारी सहायता उपलब्ध करायी. इसके बाद सड़क जाम को हटाया जा सका और शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया. इसके बाद यातायात बहाल हो सकी.
श्रम इंस्पेक्टर को मुआवजा देने का निर्देश
पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने घटना की जानकारी ली और जल्द ही श्रम विभाग के माध्यम से मिलने वाली सरकारी राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ ही शव का जल्द ही पोस्टमार्टम कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं, मौके पर मौजूद गांववालों ने विधायक से स्थानीय स्तर पर कुछ व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी. इस पर विधायक ने कहा कि अगले सप्ताह गांववालों के साथ बैठेंगे और गांव स्तर पर जो भी समस्या होंगी, उसका हर हाल में निदान होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है