गया जी. नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा चलाये जा रहे हैं. 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान के तहत प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती कृति न्यायालय में लंबित कम्प्लेन वाद संख्या 163/17 विजय कुमार बनाम रविन्द्र नाथ के बीच चल रहे विवाद का निबटारा रविवार को मध्यस्थता केंद्र गया में आपसी सुलह समझौते के द्वारा किया गया. मध्यस्थता शिशिर कुमार कौंडिल्य ने बताया कि एक लाख रुपये के समझौते के तहत इस विवाद का निपटारा विशेष मध्यस्थता में किया गया.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक के निर्देशानुसार 90 दिवसीय विशेष अभियान पूरे गया जिले में चल रहा है. मध्यस्थता केंद्र पर आये अभिलेख में यथाशीघ्र आपसी सहमति से निष्पादन प्रशिक्षित न्यायिक पदाधिकारी एवं प्रशिक्षित मध्यस्थ द्वारा किया जा रहा है. रविवार को भी मध्यस्थता केंद्र पर पक्षकारों की काफी भीड़ देखी गयी. पक्षकार लोग इस विशेष अभियान द्वारा प्राप्त त्वरित न्याय प्रकिया से प्रसन्न देखे गये. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अरविंद कुमार दास ने गया जिले के आमजनों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में अपने मामलों को मध्यस्थता केंद्र पर भेजवाकर इस विशेष अभियान का लाभ उठावें. यह अभियान एक जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक संचालित होगा. इस अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से लंबित मामलों का त्वरित निबटारा कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है