23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया के लोगों को एक साथ मिली तीन खुशखबरी, 205 करोड़ की लागत से होगा विकास का काम

Gaya News: मोदी कैबिनेट में मंत्री और गया से सांसद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि उनके क्षेत्र के लोगों को एक साथ तीन खुशखबरी मिली है. उन्होंने बताया कि 205 करोड़ की लागत से विकास के तीन काम होंगे जिससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा.

Gaya News: एनडीए सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने क्षेत्र के लोगों को गुड न्यूज़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “गया जी के लिए कुछ और ख़ुशख़बरी. 79 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इमामगंज-सलईया सड़क चौड़ीकरण को स्वीकृति. 46 करोड़ की लागत से बनने वाले लावावार बांध के निर्माण को स्वीकृति. 80 करोड़ की अनुमानित राशि से कोठी बीयर पईन निर्माण की स्वीकृति.”

Whatsapp Image 2025 04 05 At 6.57.34 Pm
जीतन राम मांझी का ट्वीट

इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग से कितने लोगों को मिलेगा फायदा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान गया जिले में इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा की थी. यह रूट बिहार और झारखंड को जोड़ता है और प्रतिदिन 10 हजार से अधिक वाहन इस पर दौड़ते है. इमामगंज-सलैया सड़क के चौड़ीकरण से इस क्षेत्र के 2 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. कई वर्षों से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लावावार बांध के निर्माण से क्या फायदा होगा

सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान ही का लावाबार बियर बांध की आधारशिला रखी. पिछले पांच साल से लावाबार ग्रामीणों द्वारा इस बांध के निर्माण की मांग की जा रही थी. संतोष कुमार सुमन से पहली बार नौ अप्रैल 2022 को आवेदन देकर बियर बांध निर्माण की मांग की थी. इससे साढ़े चार सौ एकड़ जमीन की सिंचाई करने में सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ें: Aurangabad News: ‘5 लाख रुपया रंगदारी दो नहीं तो मार देंगे’, औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel