गया न्यूज : विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कृत
संवाददाता, गया.
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से द रोल ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट इन एम्पावरिंग द नेक्स्ट जेनरेशन फॉर अ सेफ एंड बेटर फ्यूचर विषय पर एस्से राइटिंग में हर्षिता मिश्रा व माही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. द्वितीय स्थान पर अंजलि कुमारी व श्रुति कुमारी रहीं, जबकि तृतीय स्थान पर श्रुति सिंह, अंजलि कुमारी व सयेमा परवेज रहीं. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी, प्रतियोगिता की संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा व निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ फरहीन वजीरी एवं प्रीति शेखर ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. डॉ रश्मि ने बताया कि अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित इंग्लिश पोयम राइटिंग कॉम्पीटीशन का परिणाम भी शीघ्र घोषित किया जायेगा. प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार से सम्मानित भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है