24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पितृपक्ष मेला को लेकर गया जी में हाईटेक तैयारी, इन सारी सुविधाओं से लैस होगा मेला परिसर  

Pitru Paksha Mela 2025: इस वर्ष गया में पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा. इस मेले में आने वालों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पितृपक्ष मेले को लेकर सरकारी तौर पर तैयारी जोरों पर है.

Pitru Paksha Mela 2025: इस वर्ष गया में पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा. इस मेले में आने वालों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पितृपक्ष मेले को लेकर सरकारी तौर पर तैयारी जोरों पर है.

पितरों के मोक्ष के लिए आते हैं लोग

गया में देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ ही विदेश तक से लोग अपने पितरों के मोक्ष के लिए पिंडदान करने आते हैं. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेले की तैयारियों के संदर्भ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई. बैठक में कई विभागों के अधिकारी और जिलों के अधिकारी शामिल हुए.

इस बार दोगुनी होगी व्यवस्था

इस मौके पर गया के जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पिंडदानियों के लिए अन्य वर्षो की अपेक्षाकृत दोगुनी व्यवस्था की जा रही है. इस कड़ी में विभिन्न स्थानों जैसे यात्री आवासन, पुलिस आवासन, वाहन पार्किंग स्थलों पर चापाकल, प्याऊ, नल, वाटर टैंकर एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था की जा रही है. मेले के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यहां कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही पितृपक्ष मेले के बारे में तमाम तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए पिंडदान गया के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाया गया है.

अस्पतालों में आरक्षित होंगे 70 बेड

मेले में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी रहेगी. मेला क्षेत्र में 70 स्वास्थ्य शिविर बनाए जाएंगे. शिविरों के लिए 125 डॉक्टरों, 178 पैरा मेडिकल, 52 चतुर्थ श्रेणी कर्मी की तैनाती रहेगी. इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में 70 बेड आरक्षित किए गए हैं. साथ ही विद्युत एवं प्रकाश की उत्तम व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, विधि व्यवस्था, हेल्पलाइन, काल सेंटर, प्रचार-प्रसार, आपदा प्रबंधन की भी व्यवस्था की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मेले में होने वाले खास इंतजाम

  • 2930 आवासन क्षमता वाले 38 नि:शुल्क सरकारी आवास की व्यवस्था रहेगी.
  • 88 शौचालय, 18 स्नानागार और 52 चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे.
  • वृद्धजनों के लिए 50 व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी.
  • पंडा समाज के लिए 35043 की क्षमता वाले कुल 339 निजी भवन एवं धर्मशालाएं होंगी.
  • 6735 क्षमता वाले कुल 106 होटल अथवा रेस्ट हाउस होंगे
  • देवघाट पर गया जी डैम के जल को सुरक्षित रखने के लिए पिंड विसर्जन पिट का निर्माण किया जाएगा.
  • 120 लीटर, 240 लीटर क्षमता वाले 200 डस्टबिन की व्यवस्था रहेगी.
Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel