22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोधगया की सुरक्षा को और सख्त करने को बढ़ायें नाइट पेट्रोलिंग : आइजी

लंबित मामलों का निबटारा व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश

लंबित मामलों का निबटारा व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश

पेट्रोलिंग को बढ़ाते हुए संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने को मिला टास्क,

रविवार की देर रात आइजी व एसएसपी ने किया निरीक्षण

वरीय संवाददाता, बोधगया़

अंतरराष्ट्रीय स्थल बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था को और सख्त करने को लेकर हर वक्त पेट्रोलिंग के साथ ही रात्रि गश्ती पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया है. रविवार की देर रात मगध के आइजी क्षत्रनील सिंह व एसएसपी आनंद कुमार ने बोधगया थाने का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान सुरक्षा से संबंधित कई निर्देश दिये. अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोलिंग को दुरुस्त रखें. डायल 112 पूरी मुस्तैदी से कार्य करें. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर हर वक्त पैनी निगरानी रखी जाये. आपातकालीन सहायता को तत्परता के साथ उपलब्ध कराने व नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. थाने में जांच के दौरान उन्होंने ओडी पदाधिकारी के साथ रात्रि गश्ती दल की सतर्कता व सजगता की भी बारीकी से जांच की व थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों को जल्द निबटारा करने के साथ ही फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

शहर में किया भ्रमण

बोधगया क्षेत्र में जांच-पड़ताल के बाद एसएसपी ने गया शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया व नाइट पेट्रोलिंग व डायल 112 के वाहनों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया. बोधगया थाने के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे व अधिकारियों ने उन्हें बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने भी सुरक्षा को लेकर किये गये इंतजाम से आइजी व एसएसपी को अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel