नये बैच का उद्घाटन व प्रेरणा सत्र का आयोजन
संवाददाता, गया जी.
गया कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नये बैच जुलाई से दिसंबर 2025 का उद्घाटन व प्रेरणा सत्र का आयोजन सोमवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, मुंगेर के जिला कल्याण पदाधिकारी रजी इमाम शामिल हुए. केंद्र के निदेशक डॉ किशोर कुमार ने सभी अतिथियों को पौधा व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. सभी ने डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. छात्रा पूजा कुमारी ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान की प्रस्तुति दी. निदेशक श्री कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कक्षा में अपनी नियमित उपस्थिति बनाये रखने व अपने करियर पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी अपनी जिंदगी के अगले चार साल करियर पर फोकस करेंगे, वे अगले 40 साल तक अपने परिवार, समाज एवं देश के विकास में अपना सार्थक सहयोग देंगे. कहा कि यदि छात्र दृढ़ संकल्प होकर ईमानदारी व लगन से विद्यार्थी तैयारी करेंगे, तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी. क्योंकि, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और मनुष्य के लिए इस दुनिया में कुछ भी संभव नहीं है. विशिष्ट अतिथि संजय कुमार ने विभाग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के आलोक में इस योजना के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला व छात्र-छात्राओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का पूरा आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने व्यक्तिगत इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि केंद्र से अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं यूपीएससी, बीपीएससी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें. डॉ श्रीधर करुणा निधि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से पुस्तकों से दोस्ती करने का सुझाव दिया व प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र को साझा किया. मौके पर डॉ राजीव कुमार कनौजिया, डॉ प्यारे मांझी वर्षा रानी, डॉ विनय शंकर, डॉ राजन कुमार, डॉ मोनी कुमारी, विक्रम कुमार, धीरज कुमार, कुंदन कुमार, राकेश रंजन मिश्रा, अजीत कुमार पटेल, मनोज कुमार रंजन व अन्य रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है