गया न्यूज : दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित भवन का विधायक ने किया उद्घाटन
प्रतिनिधि, मानपुर.
प्रखंड की शादीपुर पंचायत के शादीपुर में नवनिर्मित प्लस टू उच्च विद्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह के फीता काट कर किया. प्राचार्य मुकेश कुमार ने विधायक को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान बताया कि दो करोड़ रुपये की लगत से विद्यालय भवन का निर्माण किया गया है. विद्यालय परिसर में वीरेंद्र सिंह ने पौधे लगाये. इस दौरान विधायक ने कहा कि शादीपुर में प्लस 2 उच्च विद्यालय में उत्तम व्यवस्था है. वर्तमान मुखिया हिप्पी सिंह की देखरेख में बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा बनायी गयी है. पूर्व मुखिया अरविंद कुमार ने विधायक से लाइब्रेरी और महिला कॉमन की मांग की है. प्लस 2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योजना से नवनिर्मित विद्यालय भवन दो करोड़ की लागत से बना है. मौके पर मुखिया हिप्पी सिंह, पूर्व मुखिया अरविंद प्रसाद, नागेंद्र सिंह, संजय सिंह, बालदेव सिंह, समाजसेवी बिनोद कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है