हम प्रतिनिधिमंडल ने किया निरीक्षण
वरीय संवाददाता, गया जी.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( से ) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शहर स्थित नव निर्माणाधीन गया जी धर्मशाला के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि रोहित कुमार ने किया. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, शेरघाटी अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि मो शिवगतूल्लाह खान उर्फ टुटु खान, वरीय नेता अशद प्रवेश उर्फ कमांडर, जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, युवा कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष सागर व जिला सचिव राकेश कुमार शामिल रहे. निर्माण में जुटी एजेंसी की ओर से जोर-शोर से काम किया जा रहा है. धर्मशाला में 1080 बेड, जी प्लस फोर की बिल्डिंग, लिफ्ट चार, पांच सीढ़ियां, बस एवं कार पार्किंग की व्यवस्था के अलावा डाइनिंग हॉल, दो किचन, जनरल स्टोर, सुधा स्टोर, आइसक्रीम पार्लर आदि की व्यवस्था दी जायेगी. यह परियोजना गया जी धाम को पर्यटन के वैश्विक नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हर वर्ष पितृपक्ष मेले में लगभग 12 से 15 लाख श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में यह धर्मशाला देश की सबसे बड़ी धर्मशालाओं में से एक होगी. काम को पूरा करने के लिए 120 करोड़ 15 लाख 85 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है