24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘इस्लाम और मुसलमान ज़िन्दाबाद था…’ मोदी के मंत्री ने ओवैसी को दिया करार जवाब

Jitan Ram Manjhi: मोदी कैबिनेट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ने कहा कि मेरे रोम-रोम में धर्म निरपेक्षता है. मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है.

Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को कठमुल्ला कहा था. उनके इस बयान पर सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन सबसे ज्यादा विरोध AIMIM पार्टी के नेताओं ने किया. अब जीतन राम मांझी ने बताया है कि उन्होंने कठमुल्ला क्यों कहा था.

जीतन मांझी क्या बोले

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जीतन मांझी ने लिखा, “मैंने ओवैसी गैंग को “कठमुल्ला” कहा तो कुछ लोग मुझे ट्रोल करने लगें. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर दूँ कि जीतन मांझी उनके रहमो करम पर सांसद या मंत्री नहीं बना बल्कि गया जी के जनता मालिक के दम पर बना है और गया जी के जनता मालिक को पता है कि उनका सांसद हर दिन गया के विकास के लिए काम कर रहा है. वैसे मैं कठमुल्ले गैंग को बता देना चाहता हूँ कि जीतन मांझी का रोम-रोम सेक्यूलर है,मुझे किसी के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं. मुस्लिम भाई,बहनों,अभिभावकों की मैं हमेशा इज़्ज़त करता हूँ पर जो लोग इस्लाम के नाम पर क़ौम को बदनाम करेंगे उन्हें मैं कठमुल्ला ही बोलूँगा. इस्लाम और मुसलमान ज़िन्दाबाद था,ज़िन्दाबाद है और ज़िन्दाबाद ही रहेगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

धरना प्रदर्शन करने वालों को बताया था गलत

जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं वो कठमुल्ले हैं. मांझी ने धरना प्रदर्शन को गलत बताते हुए कहा कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं. ये लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. उनके कठमुल्ला वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है और विपक्ष उनके बयान पर खूब सवाल खड़े कर रही है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel