गया जी. राज्य में चले महिला संवाद कार्यक्रम ने न केवल समुदाय की आवाज को मजबूती दी, बल्कि उस पर सकारात्मक निर्णय भी सुनिश्चित किये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई समीक्षात्मक बैठक के बाद राज्य सरकार ने कई क्रांतिकारी निर्णयों की घोषणा की, जिससे महिलाओं, बुज़ुर्गों, दिव्यांगजनों व जीविका से जुड़े कार्यकर्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. समाहरणालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में डीएम शशांक शुभंकर, डीडीसी नवीन कुमार, जीविका व जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे. जिले की सैकड़ों जीविका दीदियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने महिला संवाद की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाली सभी जीविका दीदियों, लीडर दीदियों, कैडर्स और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है