24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव: जीतन राम मांझी ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- कितनी सीटों की करेंगे मांग

बिहार चुनाव: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चे ने रंगलाल हाइस्कूल के खेल मैदान में रविवार को गरीब चेतना सम्मेलन किया. इसमें शेरघाटी अनुमंडल के सभी प्रखंडों से नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन शामिल हुए.

बिहार चुनाव: जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में भुइंया मुसहर का वोट भी कम नहीं है. लोग चुनाव में इन्हें बरगलाकर तोड़ना चाहते हैं और हमारे वोट को भी खंडित करते हैं. लेकिन अब हमारा समाज जागरूक हो गया है. अब हमारा समाज बहकावे में नहीं आयेगा. विपक्ष के लोग सोचते हैं कि भुइंया-मुसहर को जो कहेंगे, वह करेगा. लेकिन अब वह समय टल गया है. हमारे समाज में भी लोग पढ़े-लिखे हैं और समझ रहे हैं कि हमें किसके साथ रहना है. उन्होंने कहा कि शेरघाटी एवं गया के लोगों ने हमें एमपी बनाकर दिल्ली भेजा, जहां केंद्र की सरकार ने हमें कैबिनेट मंत्री बनाया. आज गया में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं.

23Gya 20 23032025 18 C181Pat1022168320
गरीब चेतना सम्मेलन में जुटी लोगों की भीड़

कितनी सीटों की करेंगे मांग

जीतन राम मांझी ने कहा कि गया में अपने विभाग का 35 एकड़ में ट्रेनिंग सेंटर बनवाने जा रहे हैं. इसके बन जाने से 10 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में काम से कम 20 सीट दिलाईये इसके बाद शेरघाटी को जिला का दर्जा दिलाने का काम करेंगे. आगामी चुनाव में हमलोग गठबंधन से 30-35 सीट की मांग करेंगे. मांझी ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश में शिक्षा में सुधार हो और देशभर में समान शिक्षा कानून लागू हो. इसके लिए भी हम काम करेंगे. मांझी ने कहा कि आपको याद होगा कि नीतीश कुमार ने हमको मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन संख्या कम रहने के वजह से उन्होंने हमें हटा दिया. अगर हमारी संख्या विधानसभा में अधिक होती तो हमें वह नहीं हटाते.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चुनाव में एकजुट होकर समाज उत्थान के लिए वोट करना है : संतोष

इधर सभा को संबोधित करते हुए लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, ओमप्रकाश उर्फ लाल सिंह एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आज ही के दिन देश के तीन वीर सपूतों ने देश के लिए अपनी प्राण न्योच्छावर किये थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज यहां समाज के लोग एकत्रित हुए हैं उसी प्रकार हमें अपनी एकता दिखानी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे की एकजुटता की आवाज राज्य और देश तक जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: स्वर्ग लोक से हाथी पर सवार होकर आयेंगी मां दुर्गा, आठ दिनों का होगा चैत्र नवरात्र, कलश स्थापन कब?

इंजीनियरिंग कॉलेज और शेरघाटी को जिला बनाने की मांग

जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ लाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गया का कोई सांसद पहली बार केंद्र में मंत्री बना है. इसलिए मांझी जी से शेरघाटी के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने शेरघाटी अनुमंडल में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं शेरघाटी को जिला बनाने की मांग रखी.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel