गया जी. श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में 12 जुलाई को जॉब शिविर का आयोजन किया गया है. जहां पाटील रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा मशीन ऑपरेटर के 60 पदों के लिए युवकों को चयन किया जायेगा. जॉब कैंप में शामिल होने के लिए 18 से 30 साल के आइटीआइ पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. जॉब कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है. जॉब कैंप की सारी प्रक्रिया निशुल्क है. चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार रूपये मासिक भुगतान किया जायेगा. साथ ही पीएफ, इएसआइ, खाना व अन्य सुविधा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है