मंत्री ने नगर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास
संवाददाता, गया जी. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुरुवार को गया जी शहर के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास किया. मंत्री ने शहीद मध्य विद्यालय गया का 10 लाख 68 हजार 320 रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. आदर्श नव बालिका मध्य विद्यालय का ₹3,99,796 की लागत से शिलान्यास व प्राथमिक विद्यालय का ₹1,25,742 रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि विद्यालयों के जीर्णोद्धार से बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा और उनके पठन-पाठन में सहूलियत होगी. शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है. स्थानीय लोगों व विद्यालय के बच्चों ने मंत्री डॉ प्रेम कुमार काे फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. साथ ही आभार व्यक्त किया. कहा कि इन कार्यों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. मौके पर सुनील सिन्हा, प्रेम सागर, शंभू यादव, अभय सिंह, जयप्रकाश यादव, शिवनारायण चंद्रवंशी, कौशलेंद्र, अनिल गुप्ता, मालती देवी, राधे राधे, राजनंदन गांधी, समीर चटर्जी, मोहन कुशवाहा, राकेश कुमार, गौतम कुमार, मुन्ना कुमार, साकेत कुमार, पप्पू नीलकर, कमल प्रसाद व अन्य रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है