26 जून को खुलेगा भगवान श्री जगन्नाथ का पट, 27 को निकलेगी रथयात्रा
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बोधगया स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में 26 जून यानी गुरुवार को भगवान श्री जगन्नाथ का पट खुलेगा व श्रद्धालु भगवान का नव कलेवर का दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही भगवान श्री जगन्नाथ को छप्पन भोग लगा कर पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह में भी पूजा-अर्चना के बाद भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा बोधगया में नगर भ्रमण के बाद बोधगया स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचेगी व यहां पूजा-अर्चना व स्वागत की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा व श्री जगन्नाथ अपने भाई व बहन के साथ रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार की सुबह बोधगया मठ में पूजा-अर्चना के बाद पावड़ा यात्रा निकाली जायेगी व श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के रथों को वापस श्री जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचाया जायेगा. इसके बाद यहां उन्हें मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कराया जायेगा. रथयात्रा को लेकर इस वर्ष नये रथों का निर्माण व रंग-रोगन कर लिया गया. इसमें शीशम व अन्य लकड़ियों का उपयोग किया गया है. रथों को अलग-अलग रंगों से रंगा गया है. इस वर्ष की रथयात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए रथयात्रा प्रबंधन कर्ताओं के साथ ही जिला प्रशासन भी तैयारी शुरू कर चुका है. हालांकि, 28 जून को बोधगया नगर क्षेत्र में उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान भी होना है व श्री जगन्नाथ मंदिर के पास स्थित स्कूल में एक बूथ भी बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है