गया के सांसद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे उद्घाटन
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय में शनिवार को मगही महोत्सव सह डॉ राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार समारोह -2025 का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. मुख्य अतिथि प्रो गिरीश गिरीश कुमार चौधरी, अध्यक्ष, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग होंगे. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह, कुलपति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना होंगे. मुख्य वक्ता प्रेमकुमार मणि, वरिष्ठ साहित्यकार पटना होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही करेंगे. डॉ राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार -2025 हिंदी के साहित्यकार गोपाल प्रसाद निर्दोष नवादा को दिया जायेगा, जबकि मगही साहित्य के लिए यह पुरस्कार मिथिलेश कुमार सिंह पटना को दिया जायेगा. समारोह में फुलगेन मगही, नेपाल को मगही सेवा के लिए सम्मानित किया जायेगा. समारोह में हिंदी एवं मगही के साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों का जमावड़ा होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है. समारोह का संचालन प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है