गया न्यूज : पत्नी की बीमारी की सूचना पाकर घर आ रहा था विनोद भारती
डुमरिया.
मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा गांव निवासी तपेश्वर भुइयां के 28 वर्षीय पुत्र विनोद भारती की बर्द्धमान (बंगाल) में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हाे गयी. घटना सोमवार सुबह की है. विनोद भारती कोलकाता से घर मैगरा वापस आ रहा था. उसकी मौत की सूचना बंगला पुलिस ने मृतक विनोद भारती के ससुराल इमामगंज में फोन से दी. विनोद भारती के मोबाइल से नंबर निकाला गया, तो वह ससुराल का था. मोबाइल के ही माध्यम से विनोद भारती के शव का फोटो भेज कर पहचान करायी गयी. इस घटना के संदर्भ में मृतक की सास ललिता देवी ने जानकारी दी कि मेरी बेटी रविता देवी की तबीयत खराब चल रही थी. इलाज के लिए इमामगंज बुलायी थी. उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दामाद विनोद भारती को दी थी. दामाद कोलकाता से अपने घर मैगरा वापस आ रहे थे कि बर्द्धमान के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि विनोद भारती कोलकाता के तलतला स्थित एक किराना दुकान में काम करता था. पत्नी के बीमार होने की सूचना पाकर घर वापस आ रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के ससुराल इमामगंज और मैगरा गांव में कोहराम मच गया. बर्द्धमान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेने वर्द्धमान के लिए निकल पड़े हैं. इस बाबत मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि बर्द्धमान पुलिस से सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद मृतक के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी दी गयी व शव लाने के लिए भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है