गया जी. डॉ राजेंद्र प्रसाद स्कॉलरशिप एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्वच्छता अभियान में बिहार में प्रथम स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर देश में 27 वां स्थान प्राप्त करने पर नगर निगम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग मेंबर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी, डिंपल कुमार, विनोद यादव, उपेंद्र कुमार व निगम कर्मी व सफाई कर्मचारियों को संस्था द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया. उस दौरान संस्था के द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि नगर निगम गया जी को स्वच्छ रखने में प्रयासरत है, वहीं हम सभी नागरिक भी इस स्वच्छता को बनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग देंगे. इस मौके पर संस्था के मुकेश कुमार वर्मा, प्रभात शंकर सिन्हा उर्फ सुनिल, नवीन बिहारी प्रसाद, सुनील कुमार सिन्हा, राजेश सहाय, अखौरी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, कुमार गौरव व विजय कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है