23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समान बटेर प्रजातियों में अंतर करने की विधि विकसित

सीयूएसबी की शोध टीम को मिली वन्यजीव फोरेंसिक में बड़ी सफलता

सीयूएसबी की शोध टीम को मिली

वन्यजीव फोरेंसिक में बड़ी सफलता

फोटो- गया बोधगया 210- शोध में शामिल शिक्षक व शोधार्थी

वरीय संवाददाता, गया जी़

सीयूएसबी के लाइफ साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो राम प्रताप सिंह और सलीम अली पक्षी विज्ञान एवं प्राकृतिक इतिहास केंद्र (एसएसीओएन) के पीएचडी छात्र प्रतीक डे ने कॉमन क्वेल यानी बटेर और जापानी क्वेल के बीच अंतर करने की एक अभूतपूर्व विधि विकसित की है. ये दो प्रजातियां इतनी समान हैं कि प्रशिक्षित पक्षी विज्ञानी भी उन्हें अलग-अलग नहीं बता पाते. प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिका एमडीपीआइ बर्ड्स में प्रकाशित यह शोध वन्यजीव अधिकारियों को जंगली कॉमन क्वेल के अवैध व्यापार से निबटने के लिए एक शक्तिशाली नया उपकरण है, जिन्हें अक्सर कानूनी रूप से पाले गये जापानी क्वेल के रूप में गलत तरीके से उपयोग किया जाता है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रो आरपी सिंह व शोध दल को बधाई दी है. इस शोध को भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा समर्थित किया गया था, जो वन्यजीव संरक्षण चुनौतियों का समाधान करने में लक्षित वैज्ञानिक अनुसंधान के महत्व को रेखांकित करता है.

पक्षियों के डीएनए में एक विशिष्ट जीन को लक्षित करती है विकसित तकनीक

सीयूएसबी के प्रो. राम प्रताप सिंह (पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, एसएसीओएन) व बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल न्यूट्रिशन एंड फिजियोलॉजी के डॉ कोचिगंती वेंकट हनुमत शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने एक पीसीआर-आरएफएलपी (पोलीमरेज चेन रिएक्शन-रिस्ट्रिक्शन फ्रेगमेंट लेंथ पॉलीमोरफिज्म) तकनीक विकसित की है, जो पक्षियों के डीएनए में एक विशिष्ट जीन को लक्षित करती है. शोध की देखरेख करने वाले प्रो आरपी सिंह ने बताया कि हमारी विधि को विशेष रूप से शक्तिशाली बनाने वाली बात इसकी सरलता और विश्वसनीयता है. बुनियादी प्रयोगशाला सुविधाओं वाले वन्यजीव अधिकारी अब अनिश्चित रूपात्मक विशेषताओं पर निर्भर रहने के बजाय कुछ ही घंटों में इन प्रजातियों की निश्चित रूप से पहचान कर सकते हैं.

जंगली कॉमन क्वेल का अवैध व्यापार एक समस्या

डॉ शास्त्री ने कहा कि यह शोध इस बात का उदाहरण है कि आधुनिक आनुवंशिकी उपकरण किस तरह व्यावहारिक संरक्षण चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं. यह विधि कॉमन क्वेल के कॉक्स 1 जीन में एक अद्वितीय साइट की पहचान करके काम करती है, जो जापानी क्वेल में अनुपस्थित है व जब डीएनए को बीएसबीआइ नामक एक विशिष्ट एंजाइम से उपचारित किया जाता है, तो यह विशिष्ट टुकड़े उत्पन्न करता है, जो जेल पर देखे जाने पर प्रत्येक प्रजाति के लिए अलग-अलग बैंडिंग पैटर्न बनाते हैं. जंगली कॉमन क्वेल का अवैध व्यापार भारत में एक सतत समस्या रही है़ यहां जापानी क्वेल पालन कानूनी है, लेकिन जंगली कॉमन क्वेल का शिकार निषिद्ध है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पहले मूल्यांकन के बाद प्रतिबंध हटाने से पहले पहचान संबंधी कठिनाइयों के कारण जापानी क्वेल पालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel