गया में नयी संगठनात्मक घोषणा
संवाददाता, गया जी.
सासाराम में प्रांत अभ्यास वर्ग के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गया में नयी संगठनात्मक विस्तार देते हुए नयी दायित्वों की घोषणा की. अभ्यास वर्ग में संगठन की भावी दिशा, कार्ययोजना और स्थानीय नेतृत्व निर्माण को लेकर विस्तृत विमर्श हुआ. विभाग स्तर पर मोहित चौहान को विभाग का संगठन मंत्री बनाया गया. विभाग स्तर पर विभाग संगठन मंत्री मोहित चौहान, विभाग प्रमुख, अविनाश सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख साक्षी गिरि, जिला स्तर पर गया जिला प्रमुख प्रियंका राय, जिला संयोजक धीरज केसरी, सह संयोजक मैक्स, बोधगया के लिए जिला प्रमुख संजीव कुमार पांडेय, संयोजक शिवम् कुमार, सह संयोजक पद के लिए जिम्मेदारी अमित कुमार को दी गयी. एबीवीपी ने संगठनात्मक मजबूती के साथ एसएफडी सहित परिषद के विविध आयामों को और अधिक सक्रिय करने की दिशा में एक सार्थक पहल की है. नव नियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन ने कहा कि छात्र हितों की आवाज बुलंद करने के लिए नेतृत्व का सशक्त होना आवश्यक है. हमें विश्वास है कि नव मनोनीत कार्यकर्ता संगठन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे. प्रांत एसएफडी संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता केवल पद नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व वहन करते हैं. यह घोषणाएं संगठन की गति और गुणवत्ता को एक नयी दिशा देंगी. सूरज सिंह ने कहा कि 28 29 व 30 जून को गया में तीन दिवसीय एसएफडी प्रांत अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जायेगा. प्रदेश छात्रा सह प्रमुख प्रिया कुमारी ने कहा कि छात्राओं की भूमिका आज हर क्षेत्र में सशक्त हो रही है और इस संगठनात्मक विस्तार से छात्रा कार्यकर्ताओं को नेतृत्व के नये अवसर प्राप्त होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है