बुद्धा सम्यक दर्शन म्यूजियम के उद्घाटन में शामिल हुए भिक्षु
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वैशाली में नवनिर्मित बुद्धा सम्यक दर्शन म्यूजियम सह मेमोरियल स्तूप का उद्घाटन किया. मौके पर तथागत बुद्ध के अस्थि अवशेष को विधिवत स्थापित किया. उद्घाटन समारोह में महाबोधि मंदिर के भिक्षु तथा बोधगया स्थित 15 देशों के बौद्ध मठों से आचे भिक्षु प्रभारियों को आमंत्रित किया गया था. इस म्यूजियम का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है और विभाग के प्रधान सचिव कुमार रवि की पहल पर बौद्ध भिक्षुओं को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम के पश्चात बीटीएमसी (बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी) के माध्यम से आमंत्रित भिक्षुओं को सचिव डॉ महाश्वेता महारथी द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. बीटीएमसी सचिव ने प्रधान सचिव के हवाले से कहा कि कुमार रवि का बोधगया के प्रति विशेष लगाव रहा है और वहां प्रवास करने वाले भिक्षु सदैव उनके लिए आदरणीय रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कुमार रवि पूर्व में गया के डीएम सह बीटीएमसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस अवसर पर बीटीएमसी सदस्य किरण लामा भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है